थाना एत्मादौला क्षेत्र के श्मशान घाट रोड से पुलिस ने शुक्रवार को लोगों के धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शातिर चोर सहायता करने के नाम पर लोगों के धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेते थे। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, दो चाकू, 1 हजार की नगदी व एक कार बरामद की है।