सोमवार की रात शौच के लिए निकले टांड़ मोहनपुर निवासी 15 वर्षीय कृष्णा कुमार पासवान साहिबगंज से सकुशल पुलिस के साथ लौटा। कृष्णा साहिबगंज के धरहरवा आरपीएफ के पास मंगलवार को पहुंचा था। नाबालिग के दादा मुन्ना पासवान ने मंगलवार को जरीडीह थाना में पोता के अपहरण की शिकायत की थी। इसी बीच साहिबगंज के बरहरवा आरपीएफ थाना से जरीडीह थाना को सूचना मिली कि गायब किशोर आरपीएफ