मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी शामीन खान निवासी माधो नगर मालनपुर ने पुलिस को बताया। कि आपसी रंजिश के चलते 24 अगस्त को लगभग 2:30 बजे अस्पताल के पास मालनपुर में शमशाद खान एवं कल्लू खान निवासी मालनपुर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर 25 अगस्त को लगभग 11:00 मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी मंगलवार को 8:00 बजे साझा की गई।