नेशनल हाइवे 30 अमरपाटन से झुकेही गाव के मध्य दर्दनाक सड़क हादसों का शिलशिला कम नही हो रहा है।उसी क्रम में गुरुवार की दोपहर 2 ट्रकों के मध्य हुई भिड़ंत।इस हादसे में एक ट्रक पल्टा चालक काफी देर तक ट्रक में फसा रहा।खबर लगते ही झुकेही चौकी प्रभारी सहयोगी स्टाफ के साथ मौके पर पहुचे और चालक को सूझबूझ से निकाला बाहर।