विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने विगत वर्ष 2023/2024 में फसल बीमा से वंचित किसानों को लेकर जिला कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी से मुलाकात कि। दरअसल विगत दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2023/2024 में हुई नुकसान को लेकर किसानों को बीमा राशि वितरित की जिसमें भीमपुर सहित भैंसदेही क्षेत्र के कुछ पटवारी हल्का गांव छूट गये।