महासमुंद, 23 अगस्त, ग्राम चकरदा की समाजसेवी हरिता पटेल ने किसानों के हित में उल्लेखनीय पहल करते हुए 66 किसानों को 32 एकड़ भूमि हेतु निःशुल्क मूंगफली बीज वितरण किया। यह बीज वितरण कृषि विभाग और एफपीओ के सहयोग से किया गया। प्रत्येक किसान को एक एकड़ भूमि के लिए 38 किलो बीज उपलब्ध कराया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली और उनकी खेती को नया संबल मिला