रेलवे के ट्रैक मेंटेनर ने ईमानदारी का परिचय दिया है जिसने ट्रैक के पास मिले लावारिस बैग को उसके मालिक तक पहुंचाया। आज सीकर के रेलवे पुलिस कार्यालय में मालिक को बैग सुपुर्द किया गया। रेलवे पुलिस फोर्स के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आज सुबह ट्रैक मेंटेनर नंदलाल ने स्टेशन पर सूचना दी कि सीकर से जयपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर लावारिस बैग मिला।