शुक्रवार को बारावफात के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी विभिन्न जगह पर निकल गए हैं।अधिकतर जगहों पर जुम्मा नमाज़ के बाद दूसरी पहर जुलूस बरामद किए गए हैं।देवीगंज में कई गांव के जुलूस आकर इकट्ठा हुए थे।परंपरागत तरीके से लोग अपने-अपने जुलूस देवीगंज लेकर आए और एक दूसरे से मुलाकात कर मुबारकबाद पेश की गई।पैगंबर साहब के जन्मदिन की खुशी पर तबर्रुक बाटें बगए हैं।