रिसिया थाना क्षेत्र के काटिलिया चौराहे पर एक चलती बाइक में आग लग गई। लखैया जदीद निवासी करन कही जा रहे थे कटिलिया चौराहे पर पहुंचते ही उनकी बाइक में आग लग गई छलांग लगाकर अपनी जान बचाई स्टार्ट बाइक में लगी आग तेजी से फैल गई जिससे चौराहे पर अफरा तफरी मच गई दुकानदारों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया घटना के दौरान मार्ग के दोनों तरफ यातायात बाधित रहा।