कोर्ट में बार एसोसिएशन के आह्वान पर वकीलों द्वारा पिछले 12 दिनों से वकील संजीव लिब्राहन पर पुलिस द्वारा fir दर्ज की गई थी उसी को लेकर कामकाज बंद रखा हुआ था । कल सोमवार से सभी वकील अपना कामकाज को दोबारा से शुरू करेंगे। बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। एसपी रिपोर्ट तैयार कर कर 20 दिनों मे रिपोर्ट कोर्ट जमा करेंगे