बुधवार की शाम करीब 6 बजे सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह ने बताया कि थानाभवन शामली मार्ग स्थित नौजल कट से पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी सवार पंजाब के लखेड निवासी सोमनाथ और मोहम्मदीगंज थानाभवन निवासी शारूख को पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पिकअप गाड़ी व 10 पशु बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।