यूसीआईएल के तूरामडीह में विगत 6 सितंबर शनिवार को काम करने के दौरान ठेका कर्मी पोटका प्रखंड के चेमाईजुड़ी गाँव निवासी जयराम हांसदा का एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं स्थायी नौकरी की माँग को लेकर लगातार तीन दिनों तक चले आन्दोलन के बाद हुई प्रशासन, प्रबंधन एवं मजदूर प्रतिनिधियों के त्रिपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।