उपमंडल चुराह की दूरस्थ पंचायत आयल में भालू ने हमला कर 11 वर्षीय लड़की को मौत के घाट के उतार दिया है। हालांकि परिजनों की ओर से इस घटना को लेकर किसी तरह की कार्रवाई करवाने से इनकार के चलते घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को नहीं दी गई है। चुहाली गांव की 11 वर्षीय लड़की अपनी सहेली संग जंगल की ओर बकरी चराने जा रही थी। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया।