वजीरगंज। क्षेत्र के एक गांव निवासिनी विद्यालय जा रही किशोरी से युवक ने छेड़खानी करते हुए गलत नियत से हाथ पकड़ कर खींचा। कहना न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी किशोरी पुत्री गांव के निजी स्कूल में पैदल ही पढ़ने जाती है। विद्यालय जाते समय परसिया निवासी उमेश यादव गलत नियति से उस पर फब्तियां कसते हुए छेड़ता था।