कुमारसेन उपमंडल के मलैंडी कालेश्वर युवक मंडल के युवाओं ने अपने खर्चे पर एक महीने से बंद मार्ग को खोलने का काम शुरू कर एक मिसाल पेश की है। युवक मंडल सदस्य अंकुश शर्मा, शुभम शर्मा, दिनेश सोनी व अजय शर्मा ने आज रविवार करीब 4:00 बताया कि मार्ग को खोलने में विभाग की उदासीनता को देखते हुए युवाओं ने अपने खर्चे पर जेसीबी लाकर काम शुरू कर दिया है।