दौलतावाली गांव में एक महिला के कानों की सोने की बालियां लेकर दो अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने आज सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि लालचंद निवासी दौलतावाली ने आरोप लगाया कि दो अज्ञात व्यक्ति दौलतावाली गांव में परिवादी की पत्नी से कानों की सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जहां शुरू कर दी है।