आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां गांव निवासी कपड़ा व्यापारी फ़रोक़ आलम पुत्र जफ़र आलम बीती रात प्रतिदिन की तरह शहर से दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे फरिहा चौकी अंतर्गत ईदगाह पार करके जैनब होम्योपैथिक क्लिनिक के पास पहुंचे, घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया था।