लक्सर बालावली स्टेट हाईवे पर मांस से लदे टेम्पो ने एक गाय को टक्कर मार जिससे गाय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय युवकों ने टेम्पो को घेर लिया और चालक व उसके साथी को पकड़ लिया। टेंपो में पशुओं का मांस भरा होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले टेम्पो में तोड़फोड़ की ओर फिर उसमें में आग लगा दी..