कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ेना रुपशाह गांव में सोमवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी सुमन देवी (53) पत्नी स्वर्गीय शिवबालक की करेंट लगने से मौत हो गई। सुमन देवी अकेले ही घर पर रहती थीं। बताया गया कि सोमवार की शाम लगभग सात बजे वह छत पर खड़ी होकर बिजली के तार से कटिया डाल रही थीं। इसी दौरान अचानक वह करेंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत