गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोगरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित झा जी टोला में सोमवार को बजरंगबली के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। यह कलश शोभा यात्रा दिलीप झा के आवास परिसर से निकल कर हजारों कि संख्या मे भक्तजनों द्वारा गाँव भ्रमण करते हुए गोगरी गंगा घाट तक गयी। जहाँ पर 151 कन्याओ द्वारा जल भरकर वापस यज्ञ स्थल तक आये।