प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे जिला चम्बा में अब स्क्रब टाइफस ने हमला कर दिया है। स्क्रब टाइफस से महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग की ओर से सभी संस्थानों में स्क्रब टाइफस के संदिग्ध मरीज मिलने पर उनकी निगरानी करने के अलावा उनका उपचार आरंभ करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी सीएमओ चम्बा ने दी है।