सारनाथ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमा में सफल अनावरण किया है। पुलिस ने ऑटो चुराई गयी 1 बैट्री के साथ 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेते हुए वांछित अभियुक्त अनिल चौधरी पुत्र भोला चौधरी निवासी सलारपुर सतरंगी थाना सारनाथ से कच्चा, सच्चा बाबा मन्दिर मोड़ के पास सरायमोहना से गिरफ्तार किया गया ।