बताया जाता है कि 28 अगस्त को पिकअप वाहन लेकर अपने साथियों के साथ, साथी दिलीप सहनी, राजाराम सहनी और रामदेव सहनी ने शहजादपुर से मखान लेकर आ रहे थे कि सोनकी से पहले पुरुषोत्तम पुर के निकट एक सुनसान पुल के पास पहुंचते ही 7 से 8 लोगों ने तीन मोटरसाइकिल सवार आकर अचानक हम लोगों को आगे से घेर कर रोक लिया और उसमें से तीन लोग पिस्टल टान दिया और हम लोगों को बोला की