जिले भर में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। बारिश के बाद मोटर मार्गो में मलबा आने जिले की एक एनएच समेत छह सड़कों पर यातायात बाधित रहा। जिससे ग्रामीणों को आवगमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि प्रशासन की ओर से जेसीबी से बंद सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को अल्मोड़ा-घाट-पनार मार्ग में भारी मात्रा में मलबा आ गया।