किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चमुखा में गत दिनों हुई मूसलाधार वर्षा से पहाड़ी दरकने के बाद सड़क पर गिरे मलबे को हटाने हेतु गुरुवार दोपहर बाद nhai ने मशीनरी लगाते हुए मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया है जिसके लिए चमुखा से सलापड की तरफ की ट्रैफिक को वन वे किया गया है।nhai के साइट इंजिनीयर अमित ठाकुर ने गुरुवार दोपहर 1 बजे बताया कि मलबा हटाने का कार्य शुरू किया है।