झुंझुनूं जिले की सुरजगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर अपने बैंक खातों को किराए पर देना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि भारत सरकार के साइबर पुलिस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से प्राप्त संदिग्ध खातों की सूची के आधार पर कार्रवाई की गई।