सोमवार करीब 12 बजे आवास विकास पावर हाउस इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जियो कंपनी की केबल बिजली पोल में फंसने से दो खंभे टूटकर गिर गए। इसी दौरान एक युवक खंभे की चपेट में आकर घायल हो गया। समय रहते लोगों ने बिजली की लाइन बंद करा दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद पावर हाउस क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई और लोग घंटों बिजली गुल रहने से परेशान रहे।