गुना के चाचौड़ा बीनागंज में पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना में बनने वाले डैम के डूब क्षेत्र को लेकर 10 सितंबर को बीनागंज में किसानों ने विशाल आंदोलन कर रैली निकाली। पूर्व विधायक ममता मीना ने कहा, सुना है 80 गांव डूब रहे है, इतना बड़ा बांध बनाने की क्या जरूरत है। मैं विधायक थी तब दो बांधों का प्रस्ताव रखा था। एसडीएम ने कहा, दो मांग किसानों ने रखी है