कुमारसेन उपमंडल के तहत 3 दिन से बंद खनेटी-ओडी संपर्क मार्ग को खोलने का काम आज से शुरू कर दिया गया है। आज लो.नि.वि.अधिकारियों ने खनेटी के पास क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण भी किया।स्थानीय बागवान तथा सेब उत्पादक संघ के सचिव राकेश सिंघा ने आज गुरुवार करीब 3:00 बताया कि उपरोक्त मार्ग को खोलने का काम शुरू हो गया है, जो कि बागवानों के लिए एक अच्छी खबर है।