संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं। हालांकि यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है, लेकिन गंगा नदी का जलस्तर अभी भी मामूली वृद्धि दर्ज कर रहा है। प्रशासनिक सतर्कता और राहत कार्यों के बावजूद हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के फाफामऊ में जलस्तर 3 सेंटीमीटर बढ़कर 84.42 मीटर पर पहुंच गया है।