पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। टोल प्लाजा रामायण पर ट्रैफिक पुलिस टीम ने एक बड़े ट्रक को चैकिंग के दौरान रुकवाया। ट्रक पर **ब्लैक फिल्म** लगी हुई थी तथा चालक द्वारा **प्रेशर हॉर्न** लगा हुआ था।