जबलपुर के नयागांव में रहने वाला उज्ज्वल चौधरी 20 जुलाई से लापता हो गया था।जिसके बाद उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन कोई फायदा नही हुआ।जिसके बाद भाई की तलाश का जिम्मा दोनो बहने रागनी और शिवानी ने उठाया और 3 हजार पोस्टर जगह जगह चिपकाए इस उम्मीद से उनका भाई आएगा।जहा गुरुवार सुबह 10 बजे रागनी ने बताया उनने हिम्मत नही हारी एक दिन भाई वापस आएगा।