गुरु तेग बहादुर की शहादत की स्मृति में पालकी जागृति यात्रा निकाली गई है।असम से चलकर पटना साहिब होते हुए गया पहुंची है।इस मौके पर गया गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा पालकी जागृति यात्रा का स्वागत किया गया। गुरवाणी के साथ नगर कीर्तन कर फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पूर्वी भारत के प्रधान सूरत सिंह नलवा सहित कई लोग शामिल थे।