कुटलैहड़ राज परिवार में संपत्ति विवाद खुलकर सामने आ गया है। राजा महेंद्र पाल के पुत्रों के बीच चल रहे मामले पर राजा बुद्धिश्वर पाल ने मीडिया के समक्ष कहा कि उनके पिता की प्रॉपर्टी की वसीयत नहीं हो सकती। भाई द्वारा दिखाई जा रही वसीयत को उन्होंने खारिज किया और माता-पिता के तलाक की बातों को अफवाह बताया। मौके पर बेटा सर्वेश्वर पाल व बहू आकांक्षा पाल मौजूद रहे।