गुरुवार सुबह 8:00 बजे सागर विधायक शैलेंद्र जैन स्वयं कटरा बाजार पहुंचे और सड़कों पर लगे हाथ ठेले वालों को समझाइश दी। विधायक ने सब्जियों की जो क्रेट सड़क पर रखी थी उन्होंने स्वम् उठाकर सड़क से किनारे की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारो को सड़कों पर यहां -वहां दुकान न लगाने की समझाइश दी साथ ही वाहन चालकों से निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की बात की।