सहावर। थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में रविवार तड़के एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई किसान गीतम सिंह की भैंस आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, तेज बारिश के साथ आसमान से आकाशीय बिजली भैंस के ऊपर गिर गयी,जिससे भैंस की मौत हो गयी,यह जानकारी ग्रामीणों आज रविवार सुबह सात बजे मीडिया को दी।