कनाली सिंह विकासखंड के समस्था हाई स्कूल व इंटरमीडिएट विद्यालय में चौथे दिन भी चौंक डाउन हड़ताल जारीरही। आज गुरुवार लगभग 4:00 बजे राजकीय शिक्षक संघ कनालीछीना ब्लॉग अध्यक्ष गोपाल खोलिया ने कहा कि प्रांतीय कारीकरणी के आवाहन परगामी 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।