बरेली के कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बबलू पुत्र मोहम्मद उमर के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक बबलू शराब की लत से परेशान था। उसकी इसी आदत के कारण पत्नी साजदा दो दिन पहले मायके चली गई थी। पत्नी के जाने के बाद से वह गहरे सदमे में था।