जानुदा गांव की नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी खनन करते पाए जाने पर पाली डीएस टी टीम एवं मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया एवं चालक को गिरफ्तार किया, थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने बताया कि पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई एवं आगे की कार्रवाई की जा रही।