ग्राम पंचायत गोपालपुर के सचिव को सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने निलंबित कर दिया है।बताया जाता है कि जनपद करकेली के 53 ग्राम पंचायतो को ODF प्लस मॉडल बनाने हेतु जनपद कार्यालय मे 21 अगस्त को बैठक की गई थी जहां उक्त सचिव देर से पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारी से अनर्गल वार्तालाप कर म.प्र.पंचायत सेवा आचरण नियम का उल्लंघन किया।