प्रदेश के नवगठित जिला मैंहर को साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने की आवाज व्यापारी संघ मैंहर के द्वारा लगातार उठाई जा रही है।उसी मांग को ध्यान में रख सिटी कोतवाली मैंहर के सामने का वर्षो पुराना अतिक्रमण जे सी व्ही चलवाते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा मौजदूगी हटवाया गया।इस दौरान नगर पालिका अमले के साथ पुलिस बल विशेष रूप से रहा मौजूद।