मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भुकरावली निवासी अभिषेक सोमवार दोपहर में करीब दो बजे अपने साथी रोहित व योगेश के साथ बाइक से हाईवे पर महरावल पुल के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी खुर्जा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।