जनपद के कमलापुर इलाके में ग्रामीणों ने लोकतंत्र सेनानी को अपहरणकर्ता समझने के बाद बेरहमी से पिट दिया। बताया जा रहा है गांव के प्रधान ने जब बुजुर्ग को पिटता देखा तो मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बुजुर्ग को छुड़ाया था। ग्रामीणों की पिटाई से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।