मूसलाधार बारिश से केतार प्रखंड के कमदरवा गांव में घुरानी बांध का कैनाल टूट गया, जिससे तेज पानी के बहाव ने दर्जनों घरों की चारदीवारी ढहा दी, मिट्टी का कटाव कर दिया और पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण गांव का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और धान, अरहर, तिल जैसी खरीफ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। घटना की सूचना पर बीडीओ प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी