जिला ऊना की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सोसायटी द न्यू विशाल हिमाचल की प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए शुक्रवार दोपहर 2 बजे कुल 7 वार्डों में 13 लोगों ने नामांकन -पत्र दाखिल किए। जबकि वार्ड चार में सिर्फ सतीश कुमार ने ही नामांकन -पत्र दाखिल किया। वार्ड एक में पवन कुमार और राजेश कुमार, दो में राजकुमार व विनय कुमार,तीन में राम कुमार व विक्रम ठाकुर ने नामांकन -पत्र भरे