आगर टिल्लर कॉलोनी निवासी प्रीति चौहान के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के अंदर रखी अलमारी से लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। फ़रियादिया प्रीति चौहान ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।