गुना जिले में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 2 जून से कक्षा पांचवी आठवीं में सप्लीमेंट्री वाले छात्रों को दूसरा अवसर देते हुए परीक्षाएं शुरू हुई है। शिक्षा विभाग से जारी प्रेस नोट में बताया, जिले में 62 केंद्रो पर सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 तक पहले दिन प्रथम भाषा हिंदी अंग्रेजी उर्दू का पेपर हुआ। केंद्रो पर ही प्रश्न पत्र स्पोर्ट प्रिंटिंग किए गए।