अंजड़ नगर में बिजली कंपनी द्वारा नए खंभे लगाकर लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण खंभे लगाने में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे खंभों की नींव कमजोर होने के कारण खतरे की आशंका बनी हुई है। कई जगह खंभे गिर भी गए हैं।अंजड के वार्ड क्रमांक 1 के रहवासियों और किसानों ने ठेकेदार द्वारा मनमाने काम को लेकर रोश जताया है।