रेवतीपुर थाना पुलिस ने रविवार दोपहर तीन बजे मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए बिहार प्रांत की 35 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गुंजन देवी को उसके पिता राजेंद्र मंडल और छोटे पुत्र सोनू से मिलवा दिया। इस दौरान थाने में भावुक माहौल बन गया जब महिला ने पिता और पुत्र को गले लगाकर रोना शुरू कर दिया और तीनों एक-दूसरे को पकड़कर फूट-फूटकर रो पड़े।