शनिवार की अपराह्न 12 बजे सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने आए दो भाइयों की कार्यालय कर्मियों के साथ विवाद के बाद हाथापाई हुई. SDO प्रभाकर कुमार ने बताया कि घटना में BDO मंजुल मनोहर मधुप जख्मी हो गए. SDO के मुताबिक पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों भाई को कब्जे में ले लिया है. दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति जख्मी हो गए.